बेसिक शिक्षा विभाग ने बेटियों की आर्थिक मदद की
स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
रोहनियां,रायबरेली
पूरेनरेंद्र इटौंरा बुजुर्ग पहुंचकर बेसिक शिक्षा विभाग ने एक परिवार की मदद किया l परिवार में 3 बेटियाँ हैं शीला, सुशीला(16) एवं सुनीला (14वर्ष ) हैं और उसके पिता हैं l 2 दिन लगातार खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश यादव के साथ टीम गयी परन्तु पिता से मुलाक़ात नहीं हो पायी गाँव के लोगों ने बताया कि उनके एकमात्र पुत्र मनोज की 11 जून23 को ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी तब से विक्षिप्त होकर घुमते रहते हैं l माँ की कोरोना काल में ही कैंसर से मृत्यु हो चुकी है l परिवार चलाने की जिम्मेदारी बच्चियों के ही कंधे पर है l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के माध्यम से जानकारी मिली तो टीम ने सहयोग करने का विचार बनाया l सुनीला कक्षा 5 पास करके घर बैठ गयी उसका नामांकन UPS इटौंरा में कराते हुए आगे की पढ़ाई जारी करने के लिए प्रयास किया जा रहा है l कुल सहयोग राशि 42000/ बच्ची के नाम से FD/किसान पत्र के रुप में जमा कराया जायेगा l इस नेक कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।जो ही सुन रहा है वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली और खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहनियां को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है।