Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सास, बेटा, बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन

स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट

डलमऊ,रायबरेली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुरवारा, में हेल्थ वैलनेस सेंटर, पर परिवार में सामाजिकता और नवचेतना का पाठ पढ़ाने के लिए सास, बेटा, बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि सी एच सी अधीक्षक नवीन कुमार, ग्राम प्रधान राम अधार मौर्य, BHW अभिषेक यादव, CHO रेनू पाल, संगिनी शिवपति मौर्य ANM कोमल के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य शादी 1 वर्ष के दौरान नवविवाहित दंपति 1 वर्ष के अंदर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं व परिवार नियोजन का कोई साधन नहीं अपनाने वाले दंपत्ति एव 3 या उससे ज्यादा बच्चों वाले दंपत्ति के मध्य आदर्श दंपत्ति के जीवन को समझना रहा है। परिवार के ऐसे नवविवाहित अथवा दंपति जिन्हें पहला बच्चा विवाह के 2 वर्ष बाद हुआ एव एक दूसरे बच्चों के मध्य से कम 3 वर्ष के अंतराल में रखने की सलाह दी गई। इन्हीं आदर्शों के अनुपालन में ऐसी आदत को लगातार अपनानने वाले दंपति द्वारा अनुभव साझा किया गया। सम्मेलन के दौरान परिवार नियोजन अपनाने वाले दंपति द्वारा भी अनुभव साझा किया। हेल्थ वैलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी CHO रेनू पाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सास बहू और बेटे के माध्यम से होने परस्पर संवाद कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य परिवार नियोजन को लेकर सकारात्मक माहौल बनाना है जिससे नवविवाहित एवं दंपति प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अवधारणाओं, व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव लाया जा सके, उन्हें यह भी कहा गया कि अधिकांश मामलों में देखा गया है कि परिवार नियोजन को लेकर पुरुष निर्णय सर्वोपरि होते हैं इसलिए इस आयोजन में पुरुष की भी सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए बेटे का प्रतिभा कराना आवश्यक है। कार्यक्रम के आयोजन में नवविवाहिता माया-उमेश दंपति पूजा-अभिषेक को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा ऐसे आयोजन की प्रशंसा की गयी, अधीक्षक डॉ CHO नवीन कुमार ने सभी को परिवार नियोजन को अपनाने हेतु सराहना की गयी। आयोजन में रोशनी अग्रहरि, पूर्णिमा अग्रहरि, संगिनी शिवपति मौर्य ANM कोमल आशादाया हेमलता कुसमा निर्मला आंगनबाड़ी चंद्ररानी, रीता मौर्य, अंजू, नीलम देवी और आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *