विश्वजीत तिवारी संवाददाता बलरामपुर
ग्राम सोनार में महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया
आज दिनांक 8 मार्च 2024 को ग्राम सोनार जिला बलरामपुर में महाशिवरात्रि पर्व पर शंकर पार्वती विवाह कार्यक्रम दिखाया गया। साथ में शंकर ,ब्रह्मा, विष्णु झांकी को सजाकर गाजे बजे के साथ में पशुपतिनाथ मंदिर से शंकर जी की बारात की झांकी निकाली गई। जो की भुनेश्वर यादव के घर पर बने शंकर भगवान शिवाला तक झांकी ले जाई गई ,वहीं पर शंकर पार्वती विवाह लीला दिखाई गई शंकर जी के बारात में नंदी बाबा व भूतगढ़ बारात में सम्मिलित हुए वा गांव के हजारों लोग उपस्थित रहे। वहां उपस्थित राम रंग उपाध्याय, श्रीनाथ त्रिपाठी विशाल तिवारी उपेंद्र ,रंजीत, सर्वेश यादव बाबा दिन बाबूलाल राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। यह झांकी प्रतिवर्ष दिखाई जाती है और लोग झांकी में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं