विश्वजीत तिवारी संवाददाता बलरामपुर
भाजपा नेता विनय मिश्रा जी ने कहा हम पार्टी के कार्यकर्ता है
58 लोकसभा श्रावस्ती भाजपा नेता विनय मिश्रा जी ने पत्रकारों से बात करते हुए, कहा हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता हैं, पार्टी जो दायित्व सौंपेगी उसका निर्वहन जिम्मेदारी से करुंगा, और लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती की जनता हमारा परिवार है उनके हर सुख व दुख में साथ रहेंगे। तन,मन और धन से जो हो सकेगा शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार मदद करता रहूंगा और लोगों के बीच इसी तरह में जाता रहूंगा और सुनके सुख दुख में साथ निभाऊंगा।