Wed. Dec 25th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक हुई संपन्न

बांदा जनपद के आई० टी० आई० कालेज डाडिन पुरवा बाईपास रोड में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मंडल जोनल के पदाधिकारी व जिला प्रभारी तथा विधानसभाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार रहे तथा विशिष्ट अतिथि हेमंत प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि राजेश जाटव रहे। वहीं साथ ही रजा मुहम्मद मौदहा चेयरमैन आदि ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर व कांशीराम साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने पार्टी द्वारा दिये गये निर्देशों को सभी कार्यकर्ताओं को बताया। अयूब खान मंडल जोन कोर्डिनेटर, बल्देव प्रसाद वर्मा मंडल जोन को- आर्डीनेटर, रामसेवक प्रजापति पूर्व जिलाध्यक्ष बांदा, मुहम्मद असलम खांन एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष लल्लू प्रसाद, संतोष कुमार वर्मा, शिवदयाल रत्नाकर, रामकरन अहिरवार, शिवकरन वर्मा जिला पंचायत सदस्य शिवबाबू , अनुरुद्ध वर्मा, जिला पंचायत सदस्य, भरत मिश्रा राठ विधानसभा, सत्येन्द्र सिंह राणा जिला संयोजक बामसेफ बांदा, सन्तोष कुमार गुप्ता, अनिल यादव, कौशलेंद्र बाबूजी, गुलाब वर्मा जिला अध्यक्ष बांदा, सुखलाल बौद्ध, कपिल देव सिंह वर्मा, आशुतोष भास्कर विधान सभा अध्यक्ष बांदा, अवधेश वर्मा, पुनीत प्रजापति जिला प्रभारी बांदा, कुन्ज बिहारी प्रजापति, दीपक वर्मा विधान सभा प्रभारी, मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार ने मान्यवर कांशीराम साहब की जन्म जयंती 15 मार्च 2024 को हर जिले में मनाने के लिए बसपा मुखिया मायावती द्वारा दिए गए निर्देश हेमंत प्रताप ने प्रत्याशी को चयन करने का निर्देश दिया और जयन्ति में कौन कहां पदाधिकारी रहेगा उसे बताया। कांशीराम साहब की जयंती बड़े धूम-धाम से मनाया जाये। मां अयूब खान ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक दिल से लग कर जयंती को सफल बनाना है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *