रोटी बैंक पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को वितरण किए कपड़े और किताबे, साथ ही किया जागरूक
बांदा जनपद में शनिवार को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी ज़मा साहब के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की अध्यक्षता में राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में उमँग सिंह ग्राम करछा सदस्य बाँदा रोटी बैंक के सहयोग से ग्राम करछा के ग्रामीणों को गरम कपड़े, स्वेटर, जैकेट, किताबें, जूते चप्पल आदि का वितरण किया गया साथ ही रीना कन्नौजिया अधिवक्ता उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्राम करछा के ग्रामीणों को यातायात, स्वच्छता और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों को आशीर्वाद दिया। इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों तथा गाँव के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों ने ग्राम करछा के ग्रामीणों का सहयोग किया। इस दौरान मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, मोहम्मद अज़हर महामंत्री, तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा, शाहान अली, अलीमुददीन, अब्दुल शफीक, नईम खान, मोहम्मद दानिश, जीतेन्द्र धुरिया, शेख़ सनी मोहम्मद, फरज़ाना बेगम, सबीहा नुरानी, मुमताज़ बेगम
सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।