प्रतियोगी छात्र के खोए 33 हजार रुपए पुलिस ने बरामद कर व्यक्ति को सौंपे
गुरुवार 07 मार्च को थाना मरका पुलिस द्वारा प्रतियोगी छात्र के खोये हुए 33 हजार रुपये बरामद कर सुपुर्द किया गया। थाना मरका क्षेत्र अन्तर्गत चरका के रहने वाला रविशंकर गोस्वामी पुत्र राधेश्याम बांदा शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। दिनांक 05 मार्च 2024 को वह फीस जमा करने व अन्य खर्च के लिए 33 हजार रुपये लेकर बबेरू की ओर ऑटो से जा रहा था इसी दौरान उसका रुपये व किताबों से भरा बैग कहीं गिर गया। काफी खोजबीन के बाद जब बैग नहीं मिला तो परेशान होकर उसने दिनांक 06 मार्च को थाना मरका पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष मरका रमेश कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ छात्र द्वारा बताये गये स्थानों को ट्रेस करते हुए लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति इधर-उधर की बातें करने लगा इस पर पुलिस टीम को शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि रुपये से भरा बैग उसे मुड़ियाबाबा के पास से मिला है। पैसा देखकर वह लालच में आ गया था। पुलिस टीम द्वारा रुपये से भरा बैग व्यक्ति के पास से बरामद कर छात्र को सुपुर्द कर दिया गया। छात्र ने पुलिस टीम का हृदय से धन्यवाद दिया।