संकल्प की सिद्ध कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
बांदा में गुरुवार को कृषकों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के उपलक्ष में संकल्प की सिद्ध कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में किया गया जिसमें जनपद के कृषक बंधु एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। सजीव प्रसारण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता आर एस माथुर, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई प्रेम नारायण गौतम, सहायक अभियंता लघु सिंचाई डॉक्टर विजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय प्रणव देव पांडे, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, ब्लॉक प्रमुख गण एवं कृषक बंधु उपस्थित रहे।