“हमारा आंगन – हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बांदा जनपद में गुरुवार को प्री प्राइमरी शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ निर्देशानुसार विकासखंड कमासिन के ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय “हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव एवं निपुण भारत मिशन के तहत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अमिता श्रीवास्तव, ए आर पी आनंद कुमार त्रिपाठी, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ जिला कोषाध्यक्ष केतराम पाल, निपुण प्राथमिक विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों से आई आंगनबाड़ी कार्यकत्री व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए शिक्षक बच्ची लाल यादव ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का बैच अलंकरण कराकर स्वागत बंदन कराया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागतम स्वागतम सुस्वागतम का सस्वर गायन कर अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। नोडल शिक्षक चंद्र प्रकाश धारिया ने हमारे बच्चे हमारा आंगन कार्यक्रम का उद्देश्य,शिक्षा उन्नयन के लिए नई शिक्षा नीति के महत्व, अभिभावक और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर विद्यालयों में घर जैसा भय मुक्त वातावरण बनाने, खेलकूद के जरिए रुचिकर शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बालक बालिकाओं को सीखने की प्रक्रिया में तेजी लाने के कार्य में समन्वय स्थापित करने हेतु शासन की मंशा को समझाया। इसी क्रम में शिक्षिका रविता देवी ने एक गुड़िया का घर हम बनाएंगे, तीन विशेष गिनती पहाड़ा सिखाएंगे ,खेल गतिविधि संख्या ज्ञान कराने की रोचक प्रस्तुति दी ।प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में कहा कि स्कूलपूर्व शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों से ही आरंभ होती है। बच्चों का भावनात्मक, शारीरिक, मानसिक विकास करने वाले आंगनवाड़ी केंद्र बेर्राव, सुनहुली, अंदौरा, कमासिन, दतौरा आदर्श केन्द्र और अमलोखर को लर्निंग लैब के रूप में चयनित कर प्रोत्साहन स्वरूप बड़ी किटों का वितरण किया गया। निपुण भारत कार्यक्रम में जन समुदाय को जागरूक करने में जामू से देवकली ,मुड़वारा से अनूपा साहू कमासिन से संतोषी मिश्रा, अंदौरा से नगीना बानो ,को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कमासिन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल ने बताया कि विकासखंड कमासिन के प्रथम चरण में 10 निपुण प्राथमिक विद्यालयों का चयन कर, कक्षा एक से तीन के 30 निपुण बालक बालिकाओं को स्कूल बैग व प्रमाण पत्र और 15 नोडल व दो शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । यह भी बताया कि अभी हाल ही मे जिला अधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा ग्रामीण क्षैत्र के उड़की माफी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार कुशवाहा को निपुण भारत का श्रेष्ठ विद्यालय हेतु सम्मानित किया गया है।कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल ने कार्यक्रम मे सम्मिलित सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।