परिवहन विभाग और खनिज विभाग की कार्यवाही में
जनपद के विभिन्न थानों में निरूद्ध किए गए 50 से अधिक वाहन
बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन में ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत पिछले 5-6 दिनों में जनपद के विभिन्न थानों में 50 वाहनों को निरूद्ध (सीज) किया गया। एआरटीओ प्रशासन शंकर जी सिंह, पीटीओ राम सुमेर यादव, एवं खनिज विभाग की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें वाहनों को चेक किया गया। एआरटीओ शंकर जी सिंह ने बताया गया की चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा और बड़े वाहनों में ओवरलोडिंग, चारपहिया, टेंपो, टैक्सी, मैजिक वाहनों का वाहन चालक, वाहन स्वामी परिवाहन नियमों के अनुसार ही वाहनों का प्रयोग करें। नहीं तो कठोरता के साथ करवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान मे सीओ ट्रैफिक गवेंद्र पाल सिंह, प्रभारी यातायात राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में ट्रैफिक आरक्षियों के सहयोग से दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करने, तीन सवारी बैठाने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने, गाड़ियों के शीशे पर फिल्मों के लगे पाए जाने पर यातायात विभाग द्वारा चलाए जा रहे वाहनों के सघन चेकिंग अभियान में तीन दिनों में अभी तक 550 से ऊपर वाहनों के ई-चालान किए गए। यातायात प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा चेकिंग के दौरान उन्होंने सभी वाहन चालकों के चालान करते हुए हिदायत दी कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें नहीं तो आपके ऊपर कठोरतम कार्यवाही यातायात विभाग के द्वारा की जाएगी।