जनपद न्यायाधीश डा० बब्बू सारंग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ लोक अदालत कार्यक्रम
अपर जिला जज/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – बांदा श्रीपाल सिंह के अनुसार शनिवार को जनपद मुख्यालय, बाँदा एवं तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय न्यायमूर्ति शमीम अहमद, (प्रशासनिक न्यायमूर्ति) उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा उद्घाटन कर किया गया। उक्त कार्यक्रम मान्नीय जनपद न्यायाधीश डा० बब्बू सारंग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस लोक अदालत में कुल 64518 वाद सुलह-समझौते द्वारा निस्तारित किये गये जिसमें कुल मु० 59,82,886/- अर्थदण्ड वसूल किया गया। डा० बब्बू सारंग, जनपद न्यायाधीश बांदा द्वारा सिविल व क्रिमिनल के 10 वाद निस्तारित किये गये। महेन्द्र प्रसाद चौधरी, पीठासीन अधिकारी – मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बांदा द्वारा 54 वाद निस्तारित करते हुए रु० 1,54,80,000/- बीमा कम्पनियों द्वारा पीड़ित पक्षों को दिलाया गया। रोहित सिन्हा, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बाँदा द्वारा पारिवारिक वादों से संबंधित 15 वाद निस्तारित किये गये। मोहम्मद कमरुज्जमा खान, प्रथम अपर जिला जज, बांदा द्वारा 03 वाद निस्तारित किये गये। अनु सक्सेना, अपर जिला जज / एस०सी०/ एस०टी०, बांदा द्वारा कुल 6 वाद निस्तारित किये। निरंजन कुमार, अपर जिला जज / ड०प्र०क्षेo, बौदा द्वारा कुल 09 वाद निस्तारित किये गये। छोटेलाल यादव, विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट०) बांदा द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित कुल 228 वाद निस्तारित करते हुये मु0 3430561 / – अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। गुणेन्द्र प्रकाश, अपर जिला जज पंचम बांदा द्वारा कुल 01 वाद निस्तारित कर मु0 40,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। हेमन्त कुमार कुशवाहा, अपर जिला जज पाक्सो बांदा द्वारा कुल 04 वाद निस्तारित कर मु० 2000 / – अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। पल्लवी प्रकाश, अपर जिला जज / एफ०टी०सी० – प्रथम बांदा द्वारा कुल 04 वाद निस्तारित कर मु0 800 / – अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज/एफ0टी0सी0-द्वितीय बांदा द्वारा कुल 01 वाद निस्तारित किया गया। भगवान दास गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाँदा द्वारा सर्वाधिक 5813 वाद निस्तारित करते हुये मु० 265000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। गरिमा सिंह, सिविल जज सी०डि०, बांदा द्वारा उत्तराधिकार के साथ कुल 21 वाद निस्तारित करते हुये मु0 4699270 / – उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी किये गये। सुचेता चौरसिया, अपर सी०जे०एम०, रेलवे बांदा द्वारा 271 वाद निस्तारित करते हुये मु0 216565 / – अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये। वरुणा वशिष्ठ, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम – बाँदा द्वारा कुल 1379 वाद निस्तारित करते हुये मु० 704550/- अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया। फरहीन खान, सिविल जज (सी०डि०/एफ0टी0सी ) बांदा द्वारा कुल 108 वाद निस्तारित करते हुये मु० 1400/- अर्थदण्ड आरोपित किया गया। बिन्नी बाल्यान, सिविल जज जू0डि० बांदा द्वारा 85 वाद निस्तारित किये गये तथा रु0 64255 / – का अर्थदण्ड वसूला गया। राखी सिंह, सिविल जज जू०डि०-अतर्रा द्वारा कुल 34 वाद निस्तारित करते हुये मु० 25880/- अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये । अर्पिता साहू, अपर सिविल जज जू०डिo – द्वितीय बांदा द्वारा कुल 50 वाद निस्तारित करते हुये मु0 29500 / – अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये। अभय कुमार, सिविल जज जू०डिo ग्राम न्यायालय नरैनी बांदा द्वारा कुल 113 वाद सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित करते हुए रु० 1320 /- अर्थदण्ड आरोपित किया गया।कौशलकिशोर प्रजापति, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाँदा द्वारा कुल 13 वाद निस्तारित किये गये जिसमें एन०आई०एक्ट से संबंधित कुल 11 वाद निस्तारित किरते हुये मु० 1000/- अर्थदण्ड आरोपित करते हुए रु0 2644150 / – पीड़ित पक्ष को दिलाया गया। सत्यवीर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, बांदा द्वारा कुल 19 वाद निस्तारित किये गये जिसमें एन०आई०एक्ट से संबंधित कुल 02 वाद निस्तारित किरते हुये मु0 700/- अर्थदण्ड आरोपित करते हुए रु० 1336989/- पीड़ित पक्ष को दिलाया गया। अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत – बांदा कमलेष दुबे द्वारा कुल 06 निस्तारित करते हुए रु० 1300000 / – पीड़ित पक्ष को दिलाया गया।
राजस्व विभाग के सभी न्यायालयों द्वारा कुल 55537 वाद निस्तारित किये गये। बैंक द्वारा कुल 728 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया जिसमें 77449626/- रुपये कर्जदारों से वसूल किये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत उद्घाटन समारोह में श्री कमलेश दुबे – अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, मुनि कुमार सिंह, आलोक कुमार वर्मा, पवन सिंह तोमर, शुभांशु दास न्यायिक अधिकारीगण तथा अशोक कुमार दीक्षित – अध्यक्ष, रामप्रकाश शिवहरे – सचिव जिला अधिवक्ता संघ के साथ मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा के तत्वाधान में जनपद कारागार बांदा में निरुद्ध महिला बन्दियों द्वारा तैया किये गये हस्त निर्मित उत्पाद बैग, पंखे, पुष्पगुच्छ तथा हर्बल गुलाल आदि की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा निःशुल्क फिजियोथैरपी शिविर लगाया गया जिसमें एम०डी० शरीफ द्वारा फिजियोथैरपी के मरीजों को निःशुल्क परामर्श व दवा वितरण का कार्य किया गया।