कुल्हाड़ी व बल्लम से व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले को पुलिस ने दबोचा, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व बल्लम बरामद
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नरैनी पुलिस द्वारा 09 मार्च 2024 को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त मातादीन पुत्र बाबू कुमार नि0 कनाय थाना नरैनी ने दिनांक 07.03.2024 की शाम किसी बात को लेकर गांव के ही राजेन्द्र पुत्र बेटालाल पर कुल्हाड़ी व बल्लम से जानलेव हमला कर दिया था जिसमें राजेन्द्र घायल हो गया था। इस संबंध में थाना नरैनी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 09 मार्च 2024 को अभियुक्त को कनाय गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।