शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन पर किया गया आयोजन : महेश प्रजापति
बांदा जनपद में रविवार को तिंदवारा ग्राम पंचायत की गौशाला में पहुंचकर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संतराम राजपूत तथा जिलाध्यक्ष ने गायों को फूल माला पहनाया तथा गुड़ खिलाने का कार्य किया गया। जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के कहे अनुसार उनके समर्थन पर गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने तथा उनकी स्थिति में सुधार लाने हेतु किया जा रहा है। इसके अंतर्गत समिति के तत्वाधान में बांदा जनपद की विभिन्न गौशालाओं में कार्यक्रम का आयोजन तथा 10 मिनट शांतिपूर्ण तरीके से बाहर निकलकर तथा गौवंश की सेवा का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संतराम राजपूत ने बताया कि गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ है तथा हमारी गौशाला में लगभग 900 के आसपास गौवंश संरक्षित हैं और उनकी उचित व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई हैं। इस दौरान कार्यक्रम में समिति के जिलाध्यक्ष सहित संतराम राजपूत ग्राम प्रधान, गौशाला व्यवस्थापक बलराम यादव, केयरटेकर रमेश, कल्लू , संतोष, राजा, राम आसरे, रामकिशोर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।