श्रावस्ती भरेगा विकास की उड़ान
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता मा. प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ने आजमगढ़ से ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्य की पूर्ति में हजारों करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगातें प्रदान की।
इसके अतिरिक्त जनपद श्रावस्ती को मा. प्रधानमंत्री जी के करकमलों से श्रावस्ती एयरपोर्ट प्राप्त हुआ है।
एयरपोर्ट परिसर में आयोजित सजीव प्रसारण व लोकर्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर श्रावस्ती के प्रभारी मंत्री मा. Rakesh Rathaur गुरु जी, श्रावस्ती 290 के मा. विधायक Ram Feran Pandey मा. जिलाध्यक्ष भाजपा उदय प्रकाश त्रिपाठी जी प्रदेश उपाध्यक्ष , मा. MLC Padam Sen Chaudhary – BJP जी, मा. MLC डॉ० प्रज्ञा त्रिपाठी जी, 58 लोकसभा श्रावस्ती भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा, केपार्टी देवतुल्य कार्यकर्तागण एवं देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त, जिले के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे