ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी 9028460594
आबकारी विभाग ने 357 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी,13 लोगों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई*रायबरेली,12 मार्च। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में मंगलवार को आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपदीय आबकारी स्टाफ के साथ थाना खीरो के अंतर्गत स्थित ग्राम महरानीगंज , थाना गुरुबक्शगंज के अंतर्गत ग्राम गोझरी व कोरिहर , थाना नसीराबाद के अंतर्गत ग्राम बरखुरदारपुर अकेलवा, थाना ऊंचाहार के अंतर्गत ग्राम भटेहरी, थाना बछरावां के अंतर्गत ग्राम बसेटा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों , आसपास के जंगलों , तालाब के किनारे आदि स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 357 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 1600 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। 13 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया तथा टोल फ्री नंबर 14405, व व्हाट्सएप नंबर 9454 466019, का प्रचार प्रसार किया गया। गांव में या आस -पास किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। तहसील के सभी लेखपालों, ग्राम चौकीदारों एवं ग्राम प्रधानों को मैसेज के माध्यम से विभाग का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, तस्करी की सूचना देने हेतु कहा गया। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।