50 हजार के इनामिया शातिर को पुलिस ने दबोचा
बांदा जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे 50 हजार के इनामिया शातिर अभियुक्त को थाना बबेरु व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध गांजे की तस्करी के मामले में अभियुक्त वांछित चल रहा था। वांछित अभियुक्त मनीष पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के मार्गदर्शन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बबेरु व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 50 हजार के इनामिया एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 16.07.2023 को थाना बबेरु क्षेत्र में ओडिशा से लाई जा रही अवैध गांजे की खेप बरामद की गई थी जिसमें दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में वांछित अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह द्वारा प्रकरण में दो वांछित अभियुक्तों 1. रिंकू राठी पुत्र गजेन्द्र नि0 सैदपुर थाना भोजपुर मोदीनगर जनपद गाजियाबाद व 2. मनीष पुत्र जगबीर नि0 डालयानपान्ना थाना दुजाना जनपद झज्जर हरियाणा, पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त रिंकू राठी को दिनांक 07 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वांछित अभियुक्त मनीष पुत्र जगबीर को थाना बबेरु व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना सिरसा शहर जनपद सिरसा (हरियाणा) से दिनांक 10 मार्च 2024 को देर शाम गिरफ्तार किया गया।