सीएम ने किया इन्वेस्ट यूपी के नवीन कार्यालय भवन का उद्घाटन, यू०पी० ग्लोबल इन्वेस्ट समित 2024 में निवेश करने वाले 15 उद्यमियों को बांदा में किया गया सम्मानित
मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में इन्वेस्ट यूपी के नवीन कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में माo मुख्यमंत्री जी ने उद्यमियों को तथा इन्वेस्ट यूपी में निवेश करने वाले निवेशकों एवं औद्योगिक विकास विभाग के साथ उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि इन्वेस्ट यूपी के द्वारा उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद बांदा के कलेक्ट्रेट में महर्षि बामदेव सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव की उपस्थिति तथा जनपद के उद्यमियों के समक्ष सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के प्रसारण के पश्चात जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों एवं बैंकों में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त अवशेष लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में भूरागढ़ में जल आपूर्ति की समस्या का निदान किए जाने के संबंध में बताया गया की जल निगम ग्रामीण द्वारा भूरागढ़ में जलापूर्ति हेतु इस्टीमेट तैयार करने क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा यूपीएसआईटी के प्रबंध निदेशक को, स्वीकृति हेतु भेजा गया है।औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में कपसा मार्ग के चौड़ीकरण एवं कार्यों के संबंध में निर्देश दिए कि कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराया जाए। बैठक में जनपद बांदा में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्ट समित 2024 में निवेश करने वाले 15 उद्यमियों को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव द्वारा उद्यमियों को निवेश करने पर क्रमशः संतोष कुमार के द्वारा 10 करोड़ का इन्वेस्ट करने पर, डॉ० विजय पांडे नर्सिंग कॉलेज हेतु 3 करोड़ का इन्वेस्ट करने, रोहित जैन 1.5 करोड़ का इन्वेस्ट करने पर सम्मानित किया गया। संतोष कुमार साहू द्वारा 5 करोड़ का प्रोजेक्ट नाम प्रोडक्ट हेतु निवेश किया गया, पुनीत त्रिवेदी द्वारा 10 करोड़ का निवेश करने पर, नीतिश गुप्ता 2.8 करोड़, अनूप सिंह द्वारा, 2 करोड़ का इन्वेस्ट करने पर सम्मानित किया गया। मनोज जैन द्वारा 4 करोड़ का इन्वेस्ट करने पर, अंकुर गुप्ता एवं अन्य उद्योगों को निवेश करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उद्यमीगण एवं जनपद के संबंधित विभागों के अधिकारीकरण तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुरुदेव उपस्थित रहे।