बबेरू तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न अध्यक्ष गुलाबचंद यादव महासचिव सुनील पांडे हुए निर्वाचित
बांदा जनपद के बबेरू तहसील बार एसोसिएशन का सोमवार को चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें 192 अधिवक्ता मतदाता अपने मतदान का प्रयोग किया है। जिसमें मतदान के 1 घंटे के बाद से मतगणना संपन्न कराई गई। जिसमें अध्यक्ष पद में चार प्रत्याशी रहे, जिसमें जय सिंह को 66 मत, गुलाबचंद यादव को 77, मत जय गोपाल गुप्ता को 39 मत राम प्रताप वर्मा को 5 मत प्राप्त किया, जिसमें गुलाबचंद यादव ने जय सिंह को 11 मतों से पराजित कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं महासचिव पद में सुनील पांडे 112 को मत, रामखेलावन प्रजापति को 77 मत प्राप्त हुए। जिसमें से सुनील पांडे ने रामखेलावन प्रजापति को 35 मतों से पराजित कर महासचिव निर्वाचित किए गए, वहीं कोषाध्यक्ष पद पर रवीकरण 108 मत ,राम विशाल 67 मत, राम निहोर 10 मत प्राप्त किया। जिसमें रवि करण ने राम विशाल को 41 मतों से पराजित कर कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। वहीं ऑडिटर पद में अनिल सिंह को 54 मत ,रमेश कुमार 135 मत प्राप्त किया ,जिसमें रमेश कुमार ने अनिल सिंह को 81 मतों से पराजित किया। जैसे ही सभी पदों के लिए मतगणना का रिजल्ट घोषित किया गया तो समर्थकों ने जीते हुए प्रत्याशियों को फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया है। वहीं इस निर्वाचन में चुनाव अधिकारी शिवपूजन वर्मा ,राम जी द्विवेदी अध्यक्ष एंडल कमेटी के उमाकांत तिवारी, मैकू लाल प्रजापति मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा के दृष्टि से बबेरू कोतवाली पुलिस मौजूद रहे।