Mon. Jan 13th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा बच्चों को किया गया जागरूक

एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा महोखर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एकदिवसीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मानव तस्करी, बच्चा चोरी, बाल विवाह, सरकारी हेल्पलाइन नंबर एवं नशा मुक्ति के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में गुरुवार 14 मार्च को थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट, एसजेपीयू की सयुक्त टीम व जनसाहस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरखरी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | उपरोक्त कार्यशाला में प्रभारी ए0एच0टी0यू0 द्वारा स्कूल के बालक/बालिकाओं को बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति, सरकारी हेल्पलाइन नंबर, मानव तस्करी, बच्चो के साथ घटित अपराध एवम् अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही सरकारी हेल्पलाइन नम्बर 112, 181, 102, 108, 1090, 1098 के सम्बन्ध जानकारी दी एवं हेल्पलाइन से सम्बंधित पम्पलेट बालक/बालिकाओं को वितरित किये। बालक/बालिकाओं को बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति व बालिकाओं को परेशान करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सूचना थाना एएचटीयू जनपद बांदा के सीयूजी नं0 7839862477, 7839862471 पर सूचित करने की सलाह दी गई।इस दौरान थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, आरक्षी प्रशांत यादव, एसजेपीयू से आरक्षी रंजीत सिंह, जन साहस संस्था से सुशील कुमार, प्रतीक्षा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम भरखरी से प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्विवेदी एवं स्कूल के अन्य सहायक अध्यापक/अध्यापिकाएं मौजूद रही ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *