मंडलायुक्त ने ली गौवंश की सुध, बैठक में जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गुरुवार को आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा
की अध्यक्षता में गो आश्रय स्थल प्रबन्धन प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार बाँदा में अपरान्ह 04:30 बजे आहूत की गयी। जिसमें अपर निदेशक- ।। पशुपालन विभाग, अपर आयुक्त एवं संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा तथा मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी / मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/अधिशाषी अधिकारी व निर्माणाधीन वृहद गो आश्रय स्थल के
कार्यदायी संस्था के सहायक अधिशाषी अभियन्ता आदि उपस्थित रहे। उक्त बैठक में अपर निदेशक – ।। पशुपालन विभाग द्वारा चित्रकूटधाम मण्डल में गो आश्रय स्थल प्रबन्धन प्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया जिस पर आयुक्त चित्रकूधाम मण्डल बॉदा द्वारा सड़को पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश के शत प्रतिशत संरक्षण, गो आश्रय स्थलो के अभिलेखी करण में एकरूपता, संरक्षित गोवंश संख्या का माह में दो बार सत्यापन उपरान्त भरण पोषण धनराशि का भुगतान, गो आश्रय स्थलों को स्वावलम्बी बनाने हेतु वर्मीकम्पोस्ट, गौ-गोबर से पेण्ट उत्पादन, गो आश्रय स्थलों की सघन निगरानी हेतु सी०सी०टी०वी० की स्थापना एवं बीमार / मृत गोवंश को ले जाने हेतु स्ट्रेचर / ठेली की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गयें। यू०पी०आर०एन०एस० एस० के सहायक अभियन्ता को आयुक्त ने मण्डल में निर्माणाधीन वृहद गो आश्रय स्थलो का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।