हत्या के प्रयास मामलें के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, व्यक्ति को लाठी से पीटकर कर दिया था मरणासन्न
बांदा जनपद में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन के क्रम में सोमवार 18 मार्च को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामलें में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम लुकतरा में दिनांक 22.01.2024 की रात्रि को पप्पु उर्फ ब्रजेश यादव को गांव के ही रहने वाले लालजी यादव पुत्र दिरपाल यादव द्वारा लाठी से पीटकर मरणासन्न कर दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर ग्राम लुकतरा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लालजी यादव दिरपाल यादव निवासी लुकतरा थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा के रूप में हुई है।