डीएम व एसपी द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता
सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट में जनपद के पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता की गयी जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गयी। मीडिया के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग बढ़-चढ़कर भयमुक्त होकर मतदान करें। उन्होने मीडिया से अपील की कि वे भी अपने समाचार पत्रों/समाचार चैनलों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिये जागरुक करें। प्रेस वार्ता में कहा गया कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं साथ ही सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही हैं । भ्रामक पोस्ट/खबर चलाने वालें व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।