ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
सलोन विधायक ने अग्नि पीड़ितों से मिलकर की आर्थिक मदद
शासन से जल्द से जल्द हर संभव मदद कराने का दिया आश्वासन
नसीराबाद (रायबरेली) विकास खंड छतोह के भैरव का पुरवा मजरे छतोह में मंगलवार को आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए थे जिसमें नगदी समेत दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया था। बुधवार को भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी गांव पहुंचे और अग्नि पीड़ितो से मिलकर अग्नि पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद की। मंगलवार को आग में सूरजपाल सिंह , अशोक कुमार सिंह, विजय सिंह,राम सजीवन का घर जलकर राख हो गया था। उन्होंने कोटेदार से अग्नि पीड़ितों को राशन देने के निर्देश दिया। विधायक ने सलोन उपजिलाधिकारी अभिषेक वर्मा से अग्नि पीड़ितों को जल्द से जल्द शासन से मिलने वाली सहायता दिलाने का निर्देश दिया।