ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
मानक को ताख पर रखकर किया जा रहा सड़क मरम्मत का कार्य
बिना सफाई के सड़क का किया जा रहा काम
नसीराबाद (रायबरेली) आखिर कार किसके सह पर किया जा रहा मानक को ताख पर रखकर सड़क का निर्माण कार्य जिम्मेदार अधिकारी मौन विकास खंड छतोह के अंतर्गत 1.6किलोमीटर सड़क की मरम्मत कराने में हों रहीं मनमानी न तो मिट्टी की सफाई कराई जा रही है और न ही गड्ढों में गिट्टी डाली जा रही है। गड्ढों में मिट्टी डालकर ऊपर से डामर का लेपन कराया जा रहा है। लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परसदेपुर नसीराबाद मार्ग से टिकारिया लखापुर मार्ग निकला है 1.6 किलोमीटर इस मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन रहता है। मार्ग खस्ता हाल हो जाने से लोगों को आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है लंबें समय के प्रयास के बाद मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य शुरू हुआ।ग्रामीण जैनुल,सूरज,रिंकू,रामकुमार,अजय,ग्राम प्रधान असलम आदि लोगों ने बताया कि मार्ग पर हुए गड्ढों में छोटी बड़ी गिट्टियां डालना चाहिए लेकिन उसमे मिट्टी डालकर ऊपर से लेपन का कार्य कराया जा रहा है।यदि इसी तरह मार्ग का निर्माण कराया गया। तो सड़क जल्द ही खस्ताहाल हो जायेगी इसकी शिकायत संबंधित जेई से की गई है। लेकिन कोई देखने नही आया।सड़क कितनी लागत से बन रही है।यह भी कोई बताने को तैयार नहीं है ग्रामीणों ने जांच करने की मांग की है।लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता हरिप्रसाद ने बताया कि सड़क मानक के हिसाब से बनाई जा रही है।यदि कहीं गड़बड़ है तो मौके पर जाकर देखा जायेगा कितनी लागत से बन रही है उसकी जानकारी कार्यालय से मिल पाएगी।