उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ से बहुत ही बड़ी खास खबर निकलकर सामने आ रही है। भू माफिया के इरादे बुलंद। न्यूज़ चैनल के पत्रकार की जमीन पर किया कब्जा यह पूरा मामला जिला अलीगढ़ के मंजूर गड़ी का है पत्रकार मनोज जिला बुलंदशहर के गोदा गांव का निवासी है पत्रकार मनोज का कहना है कि मैं कुछ समय पहले ज़मीन ली थी और जमीन के पुख्ता सबूत मेरे पास है और पत्रकार मनोज का कहना है कि पीछे दिख रही बिल्डिंग में भी मेरी जमीन है और इसके साइड में छोटी-छोटी हो रही बॉन्डिंग यह भी मेरी जमीन है और जमीन के पुख्ता सबूत मेरे हाथ में आप देख रहे हैं और पत्रकार मनोज की जमीन पर भू माफियाओं ने जबरदस्ती बाउंड्री कर दी और कुछ जमीन में बिल्डिंग बनाकर भी खड़ी कर दी पत्रकार मनोज का कहना है कि मैं अकेला एक यहां पर हिंदू हूं और बाकी पूरा क्षेत्र मुस्लिम समुदाय के लोग हैं और पत्रकार मनोज के यह भी कहना है कि मुस्लिम लोग मुझ पर प्रेशर डाल रहे हैं कि तू इस जमीन को छोड़कर चला जा वरना तुझे जान से मार देंगे योगी सरकार होने के बावजूद मुस्लिम भू माफियाओं के इरादे बुलंद कहीं ना कहीं अभी भी हिंदू लोगों को मुस्लिम लोग कर रहे हैं पीड़ित देखना यह है कि योगी सरकार अब क्या फैसला लेती है देखना तो यह है की योगी सरकार अब प्रार्थी मनोज को जमीन दिलाएगा या फिर मनोज को इन भू माफियाओं के डर से जमीन को छोड़कर जाना पड़ेगा इंडियन शान टाइम्स न्यूज़ चैनल के लिए मंडल क्राइम मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार की खास रिपोर्ट