राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने रमजान के अंतिम शुक्रवार के अवकाश की मांग की
बांदा में मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर रमजान के अंतिम शुक्रवार (जमात उल विदा) जो कि 5 अप्रैल 2024 को है, के अवकाश की मांग की।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में रमजान माह के अंतिम शुक्रवार (जमात उल विदा) जो कि 5 अप्रैल 2024 को है, का अवकाश नहीं है। जिससे सैकड़ो मुस्लिम शिक्षक शिक्षिकाओं को उक्त महत्वपूर्ण त्यौहार में सुविधा होगी। जबकि जिला अधिकारी कार्यालय से जारी छुट्टियों की सूची में निर्बन्धित अवकाशों के अंतर्गत 5 अप्रैल 2024 को जमात-उल-विदा (अलविदा)/ रमजान का अंतिम शुक्रवार/ महर्षि कश्यप एवं महाराज निषाद राज जयंती का अवकाश रखा गया। ज्ञापन के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में भी दिनांक 5 अप्रैल 2024 को रमजान के अंतिम शुक्रवार का अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह सहित सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, विश्वनाथ प्रताप सिंह, विनोद कुमार शिवहरे , सन्तोष कुमार मिश्र, मनोज सिंह, मो मुबीन,इसरार अहमद, इरशाद अंसारी, राजा अहमद, अनुराग सिंह, योगेंद्र दीक्षित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।