एक व्यक्ति का खोया मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामी को पुलिस ने किया सुपुर्द
पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में थाना कमासिन पुलिस द्वारा एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामी को पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया। थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम अमेढ़ी के रहने वाले अशोक कुमार द्वारा थाना कमासिन पर अपने मोबाइल फोन कहीं गिर जाने व काफी खोजबीन करने के बाद भी न मिलने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके क्रम में मंगलवार को थाना कमासिन पुलिस द्वारा मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। खोया हुआ मोबाइल पुनः प्राप्त कर व्यक्ति ने खुशी जाहिर की और पुलिस को धन्यवाद कहा।