ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी 9028460594
रायबरेली-खीरो थाना क्षेत्र के नई बाजार में बुधवार को सुबह 6 बजे गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय किशोर का नीम के पेड़ से लटकता मिला शव। परिजनों ने जताई हत्या की आसंका सूचना पर पहुंची खीरो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।गांव निवासी श्यामू बहेलिया का 15 वर्षीय पुत्र अखिलेश देर रात खाना खाने के बाद घर के बाहर पड़ी चारपाई पर सोने चला गया था। जब सुबह घर वालों की नींद खुली तो अखिलेश चारपाई पर नहीं था। जब सुबह ग्रामीण नित्य क्रिया करने गए तो देखा गांव के बाहर नीम के पेड़ से अखिलेश का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से शव लटकता मिला।ग्रामीणों ने इस की सूचना परिजनों वा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पिता श्यामू का कहना है कि मेरे पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है किसी ने उसकी हत्या की है। वही इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस संबंध में खीरो थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की हत्या है कि आत्महत्या।