अवैध गांजे की खेती करने वाले को पुलिस ने दबोचा
बांदा में अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को थाना कमासिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। व्यक्ति के कब्जे से 03 किलो 64 ग्राम अवैध हरा गांजा भी बरामद हुआ है। जानकारी मिली कि व्यक्ति अपने घर के अन्दर आंगन में करता था अवैध गांजे की खेती। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे मंगलवार 02 अप्रैल को देर शाम थाना कमासिन पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना कमासिन पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोर्रा बुजुर्ग में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के अन्दर आंगन में अवैध रुप से गांजे की खेती की जा रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक अभियुक्त को ग्राम कोर्रा बुजुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से अभियुक्त के घर के अन्दर आंगन से अवैध हरा गांजा बरामद हुआ है । वहीं बरामदगी में 03 किलो 64 ग्राम अवैध हरा गांजा बरामद किया गया तथा तथा गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नेताराम पुत्र बुसीवा निवासी कोर्रा बुजुर्ग थाना कमासिन जनपद बांदा के रूप में प्राप्त हुई।