एमपी पुलिस द्वारा घोषित पांच हजार के इनामिया शातिर को अवैध तमंचा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के सकुशल सम्पन्न कराये जाने, जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा लोकसभा चुनाव के प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में मंगलवार 02 अप्रैल को पांच हजार के इनामिया अभियुक्त को थाना फतेहगंज पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। थाना फतेहगंज पुलिस को सूचना मिली की मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित अभियुक्त कुरुहू मोड़ के पास कहीं जा रहा है। सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त सुकरु उर्फ राकेश पर मध्य प्रदेश के सतना जनपद के थाना मझगवां में मु0अ0सं0 117/11 धारा 364ए/307 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट व 11/13 एडी एक्ट पंजीकृत था जिसमें वह वांछित चल रहा था। अभियुक्त पर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।