अवैध तमंचा के साथ भ्रमण कर रहे शातिर को कालिंजर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बांदा जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा गस्त एवं चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ थाना कालिंजर क्षेत्र के रामनगर-पन्ना बार्डर ग्राम रामनगर से गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना कालिंजर पर अभियोग पंजीकृत अभियुक्त के सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा गया । वहीं अभियुक्त के पास से
01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दुर्गेश प्रजापति पुत्र कोदू प्रजापति निवासी तरहटी कालिंजर थाना कालिंजर जनपद बांदा के रूप में प्राप्त हुई।