विशेष चेकिंग अभियान में 355 वाहनों का हुआ चालान 3 हुए सीज
बृहस्पतिवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज के द्वारा 03 अप्रैल से 09 अप्रैल तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात गवेंद्र पाल गौतम के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के शहर बांदा के प्रमुख चौराहों तथा कस्बा अतर्रा व बबेरू के प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों में मानक से अधिक सवारियां बैठना, बिना नंबर के गाड़ी चलाना, बिना डीएल, बिना प्रपत्र तथा मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों एवं ओवर स्पीड तीन पहिया, चार पहिया वाहनों के कुल-355 ई0चालान किए गए व तीन वाहनों को सीज किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात गवेंद्र पाल गौतम ने अवगत कराया कि यह विशेष अभियान 9 अप्रैल 2024 तक लगातार चलेगा। कोई भी वाहन चालक यातायात मानकों, नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी और वाहन सीज की भी कार्रवाई की जा सकती है। इस अभियान में यातायात प्रभारी राजेश कुमार वर्मा एवं ट्रैफिक पुलिस के आरक्षीयों ने लोगों को जागरूक किया और नियमों की जानकारी दी।