पीडब्ल्यूएस शिक्षालय अगस्त क्रांति में प्रत्येक दानदाता को विशिष्ट सम्मान
— 1 ईंट 1 रुपए 1 बोरी सीमेंट से शिक्षालय निर्माण।
—सभी दानदाताओं होंगे रजिस्टर्ड सम्मानित सदस्य।
—अगस्त के सभी दानदाताओं का अयोध्या में सम्मान।
अयोध्या। मात्र 1 ईंट 1 रुपए से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण में तेजी के लिए अब 1 ईंट 1 रुपए 1 बोरी सीमेंट के दान से शिक्षालय निर्माण में सहयोग करने वालों को एनजीओ पीडब्ल्यूएस अपने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय अगस्त क्रांति में प्रत्येक दानदाता को विशिष्ट सम्मान देते हुए सभी दानदाताओं को रजिस्टर्ड सम्मानित सदस्य बनाते हुए अगस्त 2023 के सभी दानदाताओं का अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित भी करेगी।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि 1 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक 31 दिन तक के इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण को तेजी से पूरा करते हुए शीघ्रतिशीघ इस शिक्षालय का संचालन शुरू करके आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या से मात्र 18 किमी की दूरी पर अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण चल रहा है।
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी