सड़क पर रोते हुए मिले मानसिकरूप से कमजोर बालक की पहचान कर पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना नरैनी पुलिस दवारा सड़क पर रोते हुए मिले एक मानसिकरूप से कमजोर बालक की C-PLAN APP के माध्यम से पहचान कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। शनिवार 06 अप्रैल को पैदल गश्त के दौरान कस्बा नरैनी में करीब 16 वर्ष का एक बालक रोता बिलखता हुआ बदहवास स्थिति में मिला, जिससे नाम पता पूछने का प्रयास किया गया तो वह कुछ स्पष्ट बोल नहीं पा रहा था, बालक को सुरक्षित थाने पर लाया गया तथा सामान्य हो जाने पर पुनः नाम पता जानने का प्रयास किया गया, फिर भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पाने पर प्रतीत हुआ कि उसकी मानसिक दशा ठीक नहीं है उसके दाहिने हाथ पर अन्दर की ओर उसका नाम व पता मो0 राघवपुरी कर्वी चित्रकूट अंकित था। C-PLAN APP के माध्यम से वहाँ के सभासद से सम्पर्क कर बालक की फोटो भेजी गयी तो तो मालूम हुआ की बालक रत्नावली मार्ग कालका मन्दिर के पास राघवपुरी कर्वी चित्रकूट का रहने वाला है तथा 04 अप्रैल को अपने घर से कहीं चला गया था। तत्काल बालक के परिजनों के मो0नं0 पर सम्पर्क कर बालक के थाना नरैनी में सकुशल होने की जानकारी दी गयी। जिसपर परिजनों द्वारा पुलिस टीम की कार्यवाही की प्रसंसा की गयी तथा सहृदय धन्यवाद दिया गया। बालक के माता पिता के थाने पहुंचने पर बालक को माता-पिता के सुपुर्द कर सकुशल घर के लिए रवाना किया गया।