Thu. Jan 2nd, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

विकासखंड कटरा बाजार सभागार में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन विकासखंड सभागार में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के महिला कर्मचारियों ने किया प्रतिभाग विभिन्न विभागों के महिला कर्मचारी जनपद के अन्य मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु करेंगी जागरूक

अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज

बुधवार को जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील कर्नलगंज अंतर्गत विकासखंड कटरा बाजार सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के महिला कर्मचारियों ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना विभाग की आंगनवाड़ी, सहायिका, कार्यकत्री तथा स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, आशा बहू सहित कई अन्य विभागों की महिला कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद में आगामी 20 मई, 2024 को होने वाले मतदान में शतप्रतिशत मतदान करने हेतु जनपद के सभी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, तथा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विभागों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। ताकि जनपद के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक किया जा सके। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान स्वागत गीत एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं एवं महिलाओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली, उप जिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, डिप्टी कलेक्टर/खण्डविकास अधिकारी हलधरमऊ सुश्री नेहा मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर/ खंडविकास अधिकारी कटरा बाजार अंकित वर्मा, थानाध्यक्ष कटरा बाजार संजय गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कटरा बाजार, ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक सिंह, ग्राम पंचायत सचिव श्रद्धा सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *