अकीदत व मिन्नतो के साथ अदा की गई ईद उल फ़ितर की नमाज, पुलिस प्रसासन का कार्यशैली काबिल ए तारीफ
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
गोंडा आज पूरे देश में ईद उल फ़ितर की नमाज अदा की गई, बड़ी ही अकीदत के साथ ईदगाहों में ईद की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों नें अदा की, जिसमे पुलिस प्रसासन की कार्यशैली काबिल ए तारीफ रही!
जनपद गोंडा , धानेपुर ,बाबागंज उज्जैनी कला,ईदगाह में अदा की गई लोगों नें बताया की ईद का पर्व मोहब्बत और भाईचारे को कामियाब बनाने की मिसाल पेस करता है ग्राम उज्जैनी कला में ईद की नमाज सुबह 9 बजे अदा की गई बहुत सी ईदगाहों पर नमाज पूरी अकीदत और भाईचारे के साथ अदा की गई, जगह जगह पर पुलिस बल देखने को मिला, ज्यादातर मार्किट आज के दिन बंद रहे, महिलाये बुजुर्ग बच्चे ईदगाह के पास जमा हुए दिखाई दिए बहुत ही खुशी का माहौल देखने को मिला सभी लोग ईदगाह पर मौजूद रहे।