छात्राओं ने मेंहदी लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश स्वीप चौपाल लगाकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति किया जागरूक
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
गोंडा गंगा प्रसाद मिश्रीलाल इंटर कॉलेज में एकत्रित होकर छात्राओं ने मतदान करने का संदेश हाथों में मेंहदी लगाकर दिया। 20 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रशासनिक अमला मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित कर रहा है। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छात्राओं हाथों में मेंहदी लगाकर वोट करने का संदेश दिया एवं सभी ने मतदाता शपथ भी ली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन, पोस्टर, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा राजकीय हाई स्कूल मुंडेरवा माफी, यमुना प्रसाद कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय, सदाशिव इंटर कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल गिलौली आदि में भी छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर 20 मई को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा मतदाता जागरूकता हेतु हलधरमऊ व लक्ष्मणपुर ग्राम में स्वीप चौपाल का आयोजन भी किया गया जिसमें ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 20 मई को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। सभी ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। सभी को मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जनपद के सभी मतदाता 20 मई को मतदान अवश्य करें।