रामनवमी पर्व पर भक्तो ने निकाली शोभा यात्रा, श्रीराम के जयघोष गुंजायमान रहे
बांदा जनपद में चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पारम्परिक रूप से आयोजित होने वाली श्रीराम नवमी शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जहां जय श्रीराम के जयघोष गुंजायमान रहे। राम दरबार, वीर हनुमान, राधा कृष्ण, राणा प्रताप, भारत माता, शंकर पार्वती सहित विभिन्न झांकियों के साथ कस्बे के प्रेमनगर स्थित प्राचीन काली माता मंदिर परिसर से विधिविधान के साथ प्रारम्भ शोभा यात्रा विकास नगर, शंकर नगर, हनुमान नगर, गांधी नगर, राम नगर, श्री नगर, कबीर नगर, भगवती नगर, संतोषी नगर होते हुए संतोषी माता मंदिर परिसर में शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान भक्ति गीतों में थिरकते युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। शोभा यात्रा का जगह स्वागत करते हुए नगर के नर नारियों ने भगवान की आरती उतारी और भगवान का मुंह मीठा कराया। वहीं शोभा यात्रा के मार्ग में जगह जगह पांडाल लगाकर स्वल्पाहार, मिठाई, शरबत, पानी पिला कर शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष राधाकृष्ण तिवारी मय पुलिस फोर्स के साथ शान्ति व्यवस्था में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रामनवमी शोभा यात्रा समिति के प्रमुख संरक्षक आनन्द स्वरूप द्विवेदी, अध्यक्ष विपिन गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश चंद्र साहू, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज गुप्ता,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, रामबाबू सोनी, सत्येंद्र प्रताप सिंह,प्रमोद सिंह, प्रीतम गुप्ता राजा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, गुलजारीलाल शुक्ला, अतुल दीक्षित, अलोक मिश्रा,धर्मेन्द्र तिवारी, प्रशांत गुप्ता दीपू, मनोज अनुरागी,राजा गुप्ता पप्पू,संग्राम सिंह, अखिल पटेल, उत्कर्ष शुक्ला, अशोक कुमार गुप्ता, अमित दीक्षित, मनीष बजाज, रामकेश गुप्ता, रीतेश गुप्ता, कैलाश शिवहरे, देवीदीन कुशवाहा, सुमंत द्विवेदी, दीपू सोनी,अमित कुशवाहाहरवंश श्रीवास्तव, डी डी गुप्ता, विनोद नामदेव, मनोज त्रिपाठी, दिनेश गुप्ता, शोभित गुप्ता, हृदयेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।