भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने लखनऊ लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के पक्ष में आयोजित विभिन्न बैठकों में शिक्षकों के साथ चुनाव पर परिचर्चा, प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद और कार्यकर्ताओं व क्षेत्र वासियों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर सभी को लखनऊ लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करते हुए पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाने के लिए प्रेरित किया।
आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत नीरज सिंह महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के साथ एस के डी स्कूल राजाजीपुरम में ईशान शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकगणों के साथ आयोजित चुनाव पर परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मनोज त्रिपाठी, प्रमिल चौधरी, अंकित उपाध्याय ,राजेश मालवीय, श्याम सिंह राठौर , एस के डी सिंह , कुसुम बत्रा , डी के सिंह ,शैली श्रीवास्तव, अंजू सिंह, पार्षद अजय दीक्षित, संतोष श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मेहंदीगंज लखनऊ में राजीव बक्शी के आवास पर आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए और क्षेत्र में जनसंपर्क किया व 20 मई को कमल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने की अपील करी।
उक्त कार्यक्रम में अमित गुप्ता, अंजनी श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, अनूप सक्सेना, राजन मिश्रा, मुकुंद मिश्रा , देवेश रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
इसके उपरांत कश्मीरी बाग मेहंदी गंज के राज भवन में आयोजित चाय पर चर्चा और अशरफाबाद वाल्दा कॉलोनी में पार्षद संतोष राय द्वारा आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।