महापुरुषों व महान व्यक्तित्व से जीवन की शिक्षा लें — प्रतीकदीक्षित।
— मेरी माटी मेरा देश।
प्रयागराज। मेरी माटी मेरा देश केअंतर्गत उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 11 अगस्त 2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ावरा -1, ललितपुर कन्या (01से 08) में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत के वीर महा पुरुषों के जीवन पर और उनके आदर्शो पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय टीम के सदस्य व झांसी मंडल सदस्यता प्रभारी प्रतीक दीक्षित ने बच्चों को महापुरुषों व महान व्यक्तित्व धारियों के जीवन से शिक्षा लेने हेतु प्रेरित किया। बच्चों द्वारा महापुरुषों व महान व्यक्तित्व के जीवन से शिक्षा लेने का संकल्प लिया गया। बच्चों द्वारा महान वीरों के जीवन पर एकल अभिनय भी किया गया।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार और राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो से प्रतीक दीक्षित उपस्थित रहे।
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी