Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

👉 पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने थाना कोतवाली करनैलगंज का किया निरीक्षण

👉 शासन की प्राथमिकता पर थाना कोतवाली करनैलगंज पर आने वाले फरियादियों को स्वच्छ व शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर का किया उद्घाटन

👉 शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारण, व अभिलेखों के सही ढंग से रखरखाव व साफ सफाई हेतु दिये निर्देश- आज दिनांक 10.08.2023 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने शासन की प्राथमिकता पर थाना कोतवाली करनैलगंज पर आने वाले फरियादियों को स्वच्छ व शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष, मेंस, थाना परिसर व आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने रिकार्डो को अद्यतन करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाने के अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, ऑर्डर बुक न्यायालय, ड्यूटी रजिस्टर व नक्शा नौकरी का निरीक्षण कर सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने आई0जी0आर0एस0/जनशिकायतों के सम्बन्ध में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की साथ ही ऑपरेशन दृष्टि के तहत अपने थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक कैमरे लगवाने व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश संबंधित को दिए।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज नवीना शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक को0 कर्नलगंज चितवन कुमार, पीआरओ व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *