दबंगो द्वारा मारपीट में हुआ महिला का 4 माह का गर्भपात
ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
जिले में दबंगों का आतंक किस तरह बढ़ गया है कि मामूली बात पर हुई मारपीट में गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई। जबकि पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र सराय डिगोसा गांव का है जहां की रहने वाली बिटाना देवी पत्नी वंशु ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 अप्रैल को करीब 8:00 बजे गांव के ही छविनाथ पुत्र रामपाल शराब के नशे में आकर बेवजह गाली गलौज करने लगे। जिसका उसने विरोध भी किया इतने में ही उसके दोनों पुत्र सचिन और विपिन भी आ गए और उसको लात घुसो लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा शोर गुल सुनकर उसकी पुत्री रेनू, पुष्पा ,व बहू रामावती पत्नी राजेश कुमार बचाने को दौड़ी। तो उसे भी मारा पीटा इस मारपीट में दोनों पुत्रियां और बहू को गंभीर चोटे लगी। जिस पर पुलिस ने 323, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मारपीट में सबसे दुखद घटना जो सामने आई उसके अनुसार रामावती के पेट में चार से पांच मां का गर्भ पल रहा था और इस मारपीट में गर्भ में बच्चे की भी मौत हो गई । जिससे आज चिकित्सकों द्वारा गर्भ से बाहर निकाला गया। पीड़ितों का कहना है कि विपक्षी लगातार धमकी भी दे रहे हैं। जबकि इस घटना में उनके घर के सभी लोग घायल भी हैं।