Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

बैठकों में भाजपा नेताओं ने राजनाथ सिंह को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की

लखनऊ लोकसभा चुनाव में सोमवार को हुए राजनाथ सिंह के भव्य नामांकन के बाद पार्टी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जनसंपर्क और बैठकें की।

प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक नोएडा पंकज सिंह ने आज शाम वार्ड अयोध्या दास प्रथम में अरविन्द मिश्र (अंशु)पार्षद प्रत्याशी के आवास पर और लाला लाजपत राय वार्ड स्थित दया शंकर सिंह (राजू) के आवास पर विधायक डॉ. नीरज बोरा जी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव में सभी से ज्यादा से ज्यादा मतदान हेतु अपील की। बैठक में सभी ने रक्षा मंत्री और लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह को अबकी बार 5 लाख पार का नारा लगाते हुए समर्थन दिया।
मुख्य अतिथि मा. पंकज सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किए गए विकास कार्य दोहराए और कहा कि लखनऊ में विकास कार्यों का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। रक्षा मंत्री जी लखनऊ के विकास के लिए जो योजनाएं या प्रस्ताव आते हैं उसको पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहते हैं। छोटे से छोटे कार्यकर्ता की बात सुनना और उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास ही उनकी विशेषता है। 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान पर जोर देकर पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प कराया। उक्त अवसर पर मंडल 5 के अध्यक्ष राकेश पांड़े, संजय सिंह, संजय तिवारी, राघव राम तिवारी, रूपाली गुप्ता, अमित सिंह आदि सैकड़ों का जनसमूह उपस्थित रहा।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश तूफानी ने सहादतगंज वार्ड के तहत सहादतगंज मेडिकल स्टोर वाली गली, ओमनगर वार्ड जयंकर नगर चौराहा पर , महापौर सुषमा खर्कवाल ने अंबरगंज वार्ड स्थित अंबरगंज भुइयन देवी मंदिर मे आयोजित बैठकों को संबोधित कर शत प्रतिशत मतदान और लखनऊ के जनप्रिय सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए अपील की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *