लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत सामान्य प्रेक्षक वी० कलाइराशि आई०ए०एस० ने किया निरीक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मा० भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 48-बॉदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक वी0कलाइराशि, आई०ए०एस० ने कलेक्ट्रेट में स्थापित नामांकन स्थल, नामांकक्ष में नामांकन से सम्बन्धित प्रक्रिया एवं व्यवस्था, डिस्ट्रिक कन्ट्रोल सेन्टर (डी०सी०सी०) / सी-विजल एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एम०सी०एम०सी०) सेल का निरीक्षण किया। उन्होंने डिस्ट्रिक कन्ट्रोल सेन्टर (डी०सी० सी०) / सी-विजल एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर में निर्वाचन से सम्बन्धित प्राप्त हो रही शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए शिकायतों के प्रतिदिन निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सी-विजल ऐप के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों की प्रक्रिया एवं निस्तारण करने तथा एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली और निस्तारण अभिलेखों को भी चेक किया। इसके उपरान्त उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एम०सी०एम०सी०) सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों मॉनीटरिंग के बारे में नोडल अधिकारी एमसीएमसी से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धित नामांकन कार्यों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक / प्रभारी अधिकारी एमसीसी अमिताभ यादव, कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी ब्यय अनुवीक्षण विनोद कुमार, नोडल अधिकारी एमसीएमसी मनोज श्रीवास्तव व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।