गौ आश्रय स्थल पिपरगवाँ की व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, गौवंश की उचित देखभाल को लेकर किया गया निर्देशित
डा० ए० के० बैस मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बाँदा ने बताया है कि विकास खण्ड तिन्दवारी में संचालित गौ आश्रय स्थल पिपरगवाँ की व्यवस्थाओं को चेक करने के सम्बन्ध में वेटनरी फार्मासिस्ट के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान एवं वेटनरी फार्मासिस्ट ने गौ आश्रय स्थल में कमजोर गौवंशों की चिकित्सा करायी गयी। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण केयर टेकरों द्वारा गौवंशों को चराने के लिए ले जाते हैं तथा शाम को गौशाला में रखा जाते हैं। उन्होंने बताया कि गौवंशों की अधिक उम्र होने के कारण स्वाभाविक मृत्यु हुई है तथा मृत दो गौवंशों का सम्मान पूर्वक निस्तारण कराया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने वेटनरी फर्मासिस्ट जगदीश प्रसाद को गौ आश्रय स्थल पिपरगवों के सभी गौवंशों की चिकित्सीय जांच नियमित रूप से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान एवं केयर टेकरों को गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल व भूसा, चारे की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने एवं व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये हैं। केयर टेकरों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में गौवशों की ठीक से देखभाल रखी जाए।