Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जागरूक होकर अपने घर परिवार के लोगो को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें: एआरटीओ शंकर जी सिंह

शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 22 अप्रैल से 04 मई तक आयोजित किये गये सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिवस में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम दिनाक 04 मई को उप जिलाधिकारी अतर्रा के कर कमलों से जनपद बाँदा के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा, बाँदा में एक भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में सभागीय परिवहन अधिकारी संतदेव सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अनिल कुमार, प्रबंध निदेशक एन०एच०ए०आई०, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शकर जी सिंह, यात्रीकर अधिकारी राम सुमेरयादव, क्षेत्राधिकारी अतर्रा, डा० दीपाली गुप्ता प्रधानाचार्या राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, रेखा रानी अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दिनेश कुमार यादव अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बाँदा के साथ राजकीय इजीनियरिंग अतर्रा बादा के निदेशक प्रकाश शुक्ला, प्रोफेसर सहित 300 से अधिक विद्यार्थी, इन्द्रवीर सिंह उद्घोषक, संभागीय परिवहन कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं जनपद के अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बाँदा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्टेकहोल्डर विभागों के अन्तर्विभागीय समन्वय से सडक सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें हमे स्वयं जागरूक होकर अपने घर परिवार के लोगो को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी अतर्रा ने कहा कि एक व्यक्ति की मृत्यु से पूरा परिवार बरबाद हो जाता है तथा पूरी पीढी पीछे चली जाती है अतः हमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहकर दुर्घटनाओं को रोककर जीरो तक ले जाना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *