बालू खनन पट्टा धारको से परेशान किसानों व ठेकेदार ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
बांदा के खपटिहा मोरम खदान से संबंधित पीड़ित लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और जानकारी दी गई कि खपटिहा मुरम खदान खंड स० 356/1 व 356/2 के संचालन के दौरान ट्रक निकासी के लिए 35 लाख में एग्रीमेंट किया गया था। एग्रीमेंट के मुताबिक खदान संचालकों ने अभी तक किसानों को 16 लाख 50 हजार का ही भुगतान किया गया है, खदान संचालक ने अभी तक एग्रीमेंट के मुताबिक किसानों का 18 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान अभी तक नही किया है। आगे पीड़ित ने बताया कि फरवरी माह से लगातार संचालित खदान मालिकन दबंगई से कार्य कर रहे हैं और किसानों और ठेकेदार के द्वारा बकाया भुगतान मांगने पर धमकियां दी जा रही हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में आकर किसानों ने यह आरोप भी लगाया कि दबंगई के बल पर संचालकों द्वारा हमारी फसलें भी नष्ट कर दी गई हैं। इस दौरान किसानों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है और उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की मांग की है।