संदिग्ध परिस्थितियों में नवयुवक ने लगाई फांसी हुई मौत
ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
बछरावा रायबरेलीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लीl जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि नवयुवक विकास पुत्र पप्पू उम्र लगभग 20 वर्ष ने गांव के बाहर जामुन के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीl सूचना पर पहुंचे पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl इस बाबत कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैl आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैl विदित हो कि मृतक विकास चार भाई है, ग्रामीणों की मानी जाए तो उनका कहना है कि विकास बहुत ही सरल स्वभाव का लड़का था, पता नहीं किस कारण उसने यह कदम उठायाl