हरचंदपुर में चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से दरोगा की हुई दर्दनाक मौत
ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
हरचंदपुर कस्बे में तेज रफ्तार अनियंत्रित बस की चपेट में आ जाने से चेकिंग पर मौजूद दरोगा की कुचलकर मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है। बछरावां थाने में तैनात दरोगा राकेश सिंह, की ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित एस एफ टी टीम के साथ लगाई गई थी। ड्यूटी पर तैनात दरोगा राकेश सिंह हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में वाहन चेकिंग की जा रही थी। हाईवे पर एक कार को रोककर जांच पड़ताल की जा रही थी इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस में दरोगा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दरोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया।
राकेश सिंह दरोगा बछरावां थाने में करीब 8 माह पूर्व से तैनात है। जो जौनपुर जनपद के रहने वाले हैं। हाल ही में चुनाव ड्यूटी में एसएफटी टीम के साथ लगाई गई थी।