एसएमएस के माध्यम से नागरिकों को जागरूक कर रहा परिषद
रिपोर्ट राजेश कुमार चौधरी
डूमरकछार/पौराधार – नगर परिषद डूमरकछार अंतर्गत निकाय के सभी नागरिकों के मध्य शासन की विभिन्न योजनाओं एवं सूचनाओं को पहुचाने एवं जागरूकता लाने के लिए एस एम एस के माध्यम से विगत कई महीनों से संदेश भेजे जा रहे है।
जागरूकता संदेशों के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन के समय भी “छोड़ो पहले सारे काम पहले चलो करे मतदान” लोकतंत्र की सुनो पुकार मत खोना अपना मत अधिकार”सहित अन्य कई संदेश एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत “नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता मे सहयोग दे, नगर को सुंदर बनाए” सूखा व गीला कचड़ा अलग-अलग करके ही कचड़ा वाहन में दें इत्यादि
सांथ ही वर्तमान में ग्रीष्मकाल के मौसम में “जल ही जीवन है, जल है तो कल है” के संदेश एस एम एस के माध्यम से नागरिकों को भेजे जा है, इन संदेशो के माध्यम से समय समय पर जारूकता से सम्बंधित संदेश भेजकर नागरिकों मे जागरूकता लाया जा रहा है।